देहरादून
भारतीय जनता पार्टी महानगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस एवं स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी की जयंती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है जिस हेतु सतेंद्र नेगी एवं रतन सिंह चौहान को संयोजक संजय सिंघल ,सुनील शर्मा , हरीश कोहली, तृप्ता जाटव को सह संयोजक बनाया गया है।
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया की सेवा सप्ताह में दिव्यांगों को चश्मे एवं कृत्रिम अंगों का वितरण, बस्तियों एवं चिकित्सालय में फल वितरण, कोविड-19 से प्रभावित 70 व्यक्तियों को प्लाज्मा, युवा मोर्चा द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप, महानगर के सभी 100 वार्डों में स्वच्छता अभियान, वेबीनार एवं प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़ी 70 स्लाइड्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।जिसमें महानगर से जुड़े सभी सांसद ,विधायक, दायित्वधारी, प्रदेश पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता भाग लेंगे सभी कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर किए जाएंगे।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा केंट विधायक हरबंस कपूर एवं सेवा सप्ताह के प्रदेश संयोजक राजपुर विधायक विधायक खजान दास आदि ने पदाधिकारियों के साथ भाग लिया।