देहरादून
20-राजपुर रोड विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खजान दास ने महापौर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवत प्रसाद मकवाना के साथ नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के पश्चात लॉर्डवेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को कहा उत्तराखंड चुनाव में भाजपा 60पार के लक्ष्य के साथ पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी उत्तराखंड में जबसे डबल इंजन की सरकार बनी है तभी से केंद्र और राज्य में विकास की गंगा बह रही है। राजपुर सीट पर खजानदास ने अनेकों योजनाओं से जनता के दिलों में अपना स्थान बनाया है जिसकों नकारा नही जा सकता निसंदेह राजपुर सीट पर फिर से कमल खिलेगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, पूर्व राज्य मंत्री अजीत चौधरी महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट,कार्यकारिणी सदस्य हरीश डोरा, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक हरीश नारंग, सोशल मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा, प्रदेश मंत्री बबिता सहोत्रा,महानगर मंत्री सुनील शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महामंत्री राहुल लारा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।