देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा की बागेश्वर सीट के उपचुनाव में विजयी रहीं पार्वती दास ने आज विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उन्हें शपथ दिलाई। पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल हुए।
बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास को आज विधानसभा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाकर उज्ज्वल कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।
बताते चलें कि धामी सरकार में मंत्री रहे चंदन रामदास के आकस्मिक निधन के उपरांत उनकी धर्मपत्नी पार्वती दास को भाजपा ने विधायक का टिकट दिया था और बागेश्वर सीट पर उपचुनाव हुए थे। इस मौके पर शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने कहा कि ये उनके क्षेत्र और पार्टी की जीत है। उन्होंने इस मौके पर सभी लोगों का धन्यवाद भी अदा किया।