बीजेपी ने 111 प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट की जारी,कंगना रनौत,अरुण गोविल,मेनका गांधी भी लिस्ट में शामिल

देहरादून/नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है।

जारी की गई इस लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं।

पार्टी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है‌‌। लिस्ट में यूपी की 13 सीटों पर और राजस्थान की 7 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।

हालांकि आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

👉🏼उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 13 सीटों पर नाम घोषित करते हुए सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनू वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से राजरानी रावत, बहराईच से डॉ अरविंद गोंड को टिकट दिया है।

👉🏼बिहार की बेगुसराय सीट से गिरिराज सिंह को टिकट दिया गया है। पश्चिम चंपारण सीट से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, जफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, महाराजगंज से जर्नादल सिंह सिग्रीवाल, सारण सीट से राजीव प्रताप रुडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगुसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटिलपुत्र से राम कृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह और नवादा सीट से विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।

👉🏼हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा सीट पर डॉ. राजीव भारद्वाज को टिकट दिया गया है, मंडी सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उतारा गया है।

👉🏼कर्नाटक

भाजपा ने कर्नाटक की चार सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है, इनमें बेलगाम सीट से जगदीश शेट्टार, रायचूर से राजा अमरेश्वर नायक, उत्तर कन्नड़ से विश्वेश्वर हेगड़े, चिक्कबल्लापुर से डॉ. के सुधार को मौका दिया गया है‌।

👉🏼गोवा

साउथ गोवा से पल्ली श्रीनिवास डेम्पो को उम्मीदवार बनाया है।

👉🏼गुजरात…

मेहसाणा सीट से हरिभाई पटेल, साबरकांठा से शोभनाबेन महेंद्र सिंह बरैया, सुरेंद्र नगर से चंदूभाई छगन भाई, जूनागढ़ से राजेश भाई चुडासमा, अमरेली से भरत भाई मनु भाई, वड़ोदरा से हेमंग योगेश चंद्र जोशी को टिकट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.