भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कांग्रेस आपदा को लेकर कर रही राजनीति – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कांग्रेस आपदा को लेकर कर रही राजनीति

देहरादून

भाजपा के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में आपदा की सटीक जानकारी और द्रुत गति से राहत कार्य शुरू करने से हजारों की संख्या में जन हानि को रोका जा सका लेकिन कांग्रेस आपदा में भी राजनीति अवसर ढूंढ रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 17 अक्तूबर को सरकार आपदा को लेकर अलर्ट मोड पर थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने खुले मन से रेस्क्यू के लिए जरुरी सहायता उपलब्ध कराई। एनडीआरएफ,सेना, एयर फोर्स के प्लेन के साथ ही एसडीआरएफ और पुलिस ने हजारों लोगो को रेस्क्यू किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी जिलों के जिलाधिकरियो से संवाद बनाए हुए थे और लोगों के बीच रहे। जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया उनके लिए सभी व्यवस्थाये की गयी। सरकार आपदा आने से पहले ही सचेत थी और इसी कारण जन हानि के आंकड़ों को अधिक नहीं बढ़ने दिया। श्री कौशिक ने कहा कि वह खुद आपदा प्रभावित क्षेत्र रुद्रपुर और नैनीताल के दौरा कर आपदा की इस दुःखद घड़ी में सरकार और भाजपा संग़ठन द्वारा किये गए आपदा राहत कार्यो को लेकर लोगो के चेहरे पर संतोष और राहत के भाव भी है। उन्हें लगा है कि संकट की घड़ी में सरकार और भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि आपदा में भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे और राहत एवं बचाव कार्यों को ही प्राथमिकता दी।

कौशिक ने कहा कि भाजपा ने पीड़ितों को राहत पहुचाने के लिए उसी दिन देहरादून और हल्द्वानी में अपने कॉल सेंटर स्थापित कर दिए और उनसे नियमित तौर पर जरुरतमन्दो को सामग्री मुहैया कराई जा रही है। मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ग्राउंड ज़ीरो पर आपदाग्रस्त क्षेत्रो में लोगो को राहत मुहैया कराने के लिए जुटे हैं और जीवन बचाने के बाद अब लोगों के पुनर्वास और उनको तत्काल रूप में राहत राशि मुहैया कराने सहित अन्य राहत कार्यों एवं समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
वहीं कांग्रेस राजनीति ऐसे समय पर कर रही है जब पीड़ितों के बीच पहुँँचकर उनके जख्मो पर मरहम लगाने की जरूरत है। विपक्ष का यही रवैया कोरोना काल में भी देखने को मिला। जब आपदा आयी तो कांग्रेस चुपचाप देखती रही और जब बचाव दलों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ को देखा तो कांग्रेसी एक्टिव हो गये। ऐसे समय में कांग्रेस को सकारात्मरक रुख अख्तियार करते हुए मानवीय पक्ष को मद्देनजर लोगों की पीड़ा को साझा करने के लिए आगे आना चाहिए। सरकार हर पीड़ित तक पहुँँच रही है और समस्याओ के निराकरण के लिए प्रतिबध है और कांग्रेस को इस पर सोचने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.