पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर सेवादिवस में सभी महापुरुषों की मूर्तियों पर सफाई के बाद माल्यार्पण किया भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास ने – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर सेवादिवस में सभी महापुरुषों की मूर्तियों पर सफाई के बाद माल्यार्पण किया भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास ने

देहरादून
सफल जीवन के लिए महापुरूषो के पदचिन्हो पर चलकर मिलती है नित नई प्रेरणायें। उक्त वाक्य आज सेवा सप्ताह कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा खजानदास ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय !जन नायक पिछडे़, गरीब, समाज में वंचितो, एवं किसानों के मसीहा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के छठे दिन के कार्यक्रम के दौरान कही। आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश, जिले एवं मण्डल स्तर पर पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार दिव्याँगो को कृतिम अंग, छडिंया, कमजोर नजर वालो को चश्मे वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाकर महान विभुतियों की मुर्तियों की सफाई की गई।

पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश संयोजक खजानदास एवं कार्यकर्ताओं के साथ पं० दीनदयाल पार्क की सफाई, प० दीनदयाल जी की मुर्ति की सफाई के साथ-साथ घंटाघर में बाबा साहेब अम्बेडकर, लोह पुरुष सरदार बल्लवभाई पटेल, स्व० इन्द्रमणी बडोनी, हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा की मुर्ति की सफाई, राजीव गांधी काँम्पलैक्स में सफाई के साथ ही राजीव गांधी की मुर्ति की सफाई, गाँधी पार्क में महात्मा गांधी , प० जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचन्द्र बोस , वीर केसरीचन्द की मुर्ति की सफाई की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भगत द्वारा प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की गई तथा प्रदेश भर में मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के प्रदेश, जिला एवं मण्डल संयोजको को जन आकांक्षाओ के अनुरूप अब तक के सफल एवं बेहतरीन कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएंँ दी गई।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, दायित्वधारी (राज्यमंत्री) श्री रविन्द्र कटारिया, एन एच पी सी के डायरेक्टर भगवत प्रसाद मकवाना, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर के संयोजक एवं महामंत्री श्री सत्येन्द्र सिह, महानगर मंन्त्री रतन सिंह चौहान, अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, करनपुर मण्डल अध्यक्ष विजय थापा, महामंत्री अजय तिवाड़ी, राहुल लारा, आशीष नागरथ, पार्षद श्रीमती विमला गौड, मनोज जाटव एवं हरीश नाँरग, किशनलाल आहुजा, सतीश कपूर, सतेन्दर भण्डारी, श्रीमती विमला थपलियाल, श्रीमती पुनम शर्मा, श्रीमती हिमानी रावत, श्रीमती शमीना, सौरभ डोभाल सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.