भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने वर्चुअल बैठक में महिलाओं को कोरोना काल को चैलेंज के रूप में लेने का किया आह्वान

देहरादून

प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट के नेतृत्व में महानगर पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संवाद कर महिलाओं से आग्रह किया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर एक बड़ी चुनौती बनकर फिर हमारे सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि हम सभी लोग अपने आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति से हम इस कोरोना जैसे महामारी को मार भागाएंगे।

पुनः हमारे बीच आये इस कोरोना काल को हम सब एक चैलेंज के रूप में लें।सभी महानगर के पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में अपने स्तर व संसाधनों से कोरोना पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने का प्रयास करेंगे इस कड़ी में कई जगह मास्क बनाए जा रहे हैं। सैनिटाइजर व साबुन वितरण किया जा रहा है और मंडल अध्यक्ष विमला गौड़ द्वारा कोरोनाकाल में ब्लड की बढ़ रही आवश्यकता को सहयोग करते हुए ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया।

महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट ने सभी से आह्वान किया कि कोरोना पॉजिटिव लोगो के साथ वार्ता करके उनकी हिम्मत बढ़ाएं और पूरे आत्मबल के साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जागरूक करें।

महानगर के पदाधिकारियों के पास जो भी समस्या आती है उसको अपने महानगर अध्यक्ष को अवगत कराएं ताकि उसका समय रहते समाधान प्रशासन के माध्यम से किया जा सके।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन ठाकुर, महामंत्री सुमन सिंह महामंत्री पुष्पा पड़ताल,मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया,शोभा रावत, तारेश्वरी भंडारी, अरुणा शर्मा, अंशिका शर्मा, नैना राणा,अनु शर्मा, मीना कपूर,नीलम सेमवाल,मीनाक्षी गोदियाल शकुंतला, देव लाल आदि महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.