महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज, रायपुर के पूर्व छात्र बाॅबी सिंह धामी,का चयन जूनियर वर्ल्डकप हाॅकी के लिए

देहरादून

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज, रायपुर देहरादून के पूर्व छात्र बाॅबी सिंह धामी, खेल-हाॅकी का चयन 24 नवम्बर, से 05 दिसम्बर 2021 तक भूवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने जा रहे जूनियर वल्र्डकप हाॅकी प्रतियोगिता में भारतीय हाॅकी की 20 सदस्य टीम के लिए हुआ है। बाॅबी सिंह धामी खेल हाॅकी का प्रवेश वर्ष 2012 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून में कक्षा-6 में हुआ था। कक्षा-12 में अध्ययनरत रहते हुए छात्र का चयन सोनीपत (बालगढ़ साई) स्पोटर््स हाॅस्टल भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए हुआ। तद्पश्चात छात्र का चयन जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रशिक्षण शिविर में अण्डर-21 में पूरे भारत से कुल 33 छात्रों का चयन हुआ है जिसके द्वारा अन्तिम 33 खिलाड़ियों में से 20 सदस्य टीम में छात्र का चयन हुआ है।

महाराणा प्रताप स्पोटर््स काॅलेज के हाॅकी प्रशिक्षक सुरेश बौठियाल एवं पंकज रावत द्वरा खिलाडी बाबी सिंह धामी को हाॅकी में खेल की बारिकियों एवं प्रशिक्षण दिया गया। मा0 बाबी धामी को चयन जूनियर हाॅकी वल्र्डकप प्रतियोगिता में होने पर काॅलेज के समस्त खेल प्रशिक्षकों व कार्मिकों तथा प्रधानाचार्य राजेश मंमगाई द्वारा छात्र के उच्च प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.