देहरादून
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल एक हादसे का शिकार हो गए हैं। एक कार्यक्रम से निकलते हुए उनका एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जुबिन नौटियाल के दाएं हाथ में काफी चोट आई है। डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी है।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल एक हादसे का शिकार हो गए हैं। इस चलते उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हुआ यूं कि जुबिन नौटियाल सीढ़ियों से गिर पड़े और उन्हें काफी चोट लगी है। बताया जा रहा है कि सिंगर की कोहनी टूट गई और सिर व पसलियों में हल्की सी चोट भी है।
इस घटना के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इन दिनों वह अपने ट्रेंडिंग गानों ‘तू सामने आए’, ‘मानिके’, ‘बना शराबी’ के चलते खासा चर्चा में थे। बैक टू बैक वह कई इवेंट और कार्यक्रम में भी हिस्सा लेते रहते हैं।
जुबिन नौटियाल फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक उनकी ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि सिंगर की कोहनी में ज्यादा चोट लगी है। फिलहाल वह पूरी तरह से डॉक्टरों की निगरानी में है। वहीं जुबिन की इन खबरों को सुन सोशल मीडिया पर फैंस उनकी चिंता करने लगे और ढेर सारे ट्वीट्स देखने को मिले।
याद दिलवा दें पिछले हफ्ते जुबिन दुबई के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। जहां उनकी धमाकेदार आवाज ने सभी ऑडियंस में जोश पैदा कर दिया। एक दिन पहले ही जुबिन का नया गाना यूं तेरे हुए हम रिलीज हुआ है। जिसे खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
हालांकि सिंगर जुबिन ने खुद को भारतीयों के दिल में अपनी आवाज के दम पर खुद को मजबूती से जगह बनाई है। “रातां लंबियां,” “लुट गए,” “हमनवा मेरे,” और “तुझे कितने चाहने लगे हम,” “तुम ही आना,” “बेवफा तेरा मौसम चेहरा” जैसे इंटरनेशनल हिट के साथ लोग उन्हें वीडियो में देखना भी पसंद करते हैं।