देहरादून
थाना डालनवाला में सीएमआई हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स ने 2 दिसम्बर को सायंकालीन ड्यूटी के दौरान लैब टेक्नीशियन विनीत रावत द्वारा उन्हें एक पेशेंट की फाइल लेकर लैब में बुलाया, जहां विनीत रावत द्वारा उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया, वह किसी तरह वहां से निकल कर बाहर आई, उसके पश्चात विनीत रावत द्वारा वादनी को इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वादिनी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता तत्काल थाना डालनवाला पर पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त विनीत रावत को गिरफ्तार किया गया । विनीत रावत (29) पुत्र भाग सिंह रावत,पौड़ी गढ़वाल के पाटीसैन का रहने वाला है।