Breaking ..कोरोना पॉवर – उत्तराखण्ड में बुधवार को 4807 नए संकर्मित मरीज मिले,जबकि 894 मरीज आज स्वस्थ हुए,

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में भी अब कोरोना अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर बाहर आ ही गया बुधवार को प्रदेश में आज 4807 से ज्यादा नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

पदेश की राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 1876 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
प्रदेश मे बुधवार को 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई,


प्रदेश में अब तक 1 लाख 34 हजार 12 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है ,
प्रदेश मे अब तक 1 हजार 953 संक्रमित मरीजों की डेथ हो चुकी है मौत,
प्रदेश में आज 894 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए,राज्य में अब तक 1 लाख 4 हजार 527 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ।
प्रदेश में फिलहाल कोरोना के कुल 24 हजार 893 एक्टिव केस हैं।
अगर जिलावार बात की जाए तो
देहरादून में सर्वाधिक 1876, नैनीताल में 818, हरिद्वार में 796,उधमसिंह नगर में 602, पौड़ी में 217, टिहरी में 185, अल्मोड़ा में 99, उत्तरकाशी में 75, चमोली में 61, रुद्रप्रयाग में 52 पिथौरागढ़ में 18, चंपावत में 10 और बागेश्वर में 8 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.