ब्रेकिंग …ऋषिकेश से फिर एक ओर लग्जरी कार मे अवैध शराब ढोते तस्कर पुलिस की गिरफ्त में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग …ऋषिकेश से फिर एक ओर लग्जरी कार मे अवैध शराब ढोते तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

देहरादून
लग्जरी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर, 96000/-की 16 पेटी बरामद

अकेले दिसंबर माह मे जिसमे 100 लीटर कच्ची शराब,स्कूटी में 50 पव्वे अंग्रेजी शराब,बोलेरो पिकअप में केबिन बनाकर 20 (बीस) पेटी अंग्रेजी शराब,हौंडा सिटी में 12 (बारह) पेटी अंग्रेजी शराब,टोयोटा फॉर्च्यूनर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 16 (सोलह) पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है।
अवैध शराब तस्करी, नशा तस्करों को पकड़कर नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध लगातार जारी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर
जिसमें पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा सभी चौकी प्रभारियों के साथ टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए सघनता से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें चार स्थानो पर बैराज गेट निकट एम्स गेट,श्यामपुर फाटक,नटराज चौक,चंद्रभागा पुल पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है गठित पुलिस टीम द्वारा बीरवार की शाम चेकिंग के दौरान आरटीओ ऑफिस के आगे एक लग्जरी टोयोटा फॉर्च्यूनर को चेकिंग के लिए रोका और बारीकी से चेक किया तो उसके अंदर 16 पेटी अवैध शराब मिली।
जिसमे दोअभियुक्त  विजय कुमार पुत्र सत्यवान सिंह 26 वर्ष जिला कैथल हरियाणा  ओर उम्र 26 वर्ष,धीरज यादव पुत्र लाल बाबू यादव 19 वर्ष ,पथरिया पीर थाना कोतवाली देहरादून मोके से गिरफ्ततार किये ।बरामदगी में 16 पेटी यानी 192 बोतल जिसमें 36 बोतल आरती स्पेशल , 156 बोतल गिन्निज व्हिस्की ओर टोयोटा फॉर्च्यूनर कार की दो फर्जी नंबर प्लेट
UK07- BC- 5523,HR26-AC-7840
पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग
96000/-( छियानवे हजार रुपये)
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि शराब हरियाणा से लेकर आये है तथा इसको अभी और आगे पहाड़ ले जाना था। पकड़े जाने के डर से हम लोग महंगी गाड़ियों का प्रयोग कर उनमें फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग करते हैं, तथा प्रत्येक बॉर्डर पर वहां की नंबर प्लेट लगाते हैं। जैसे हरियाणा में हरियाणा की ओर उत्तराखंड में उत्तराखंड की नंबर प्लेट लगाई जाती है।मद्य निषेध क्षेत्र होने के कारण उक्त शराब की दोगुनी तिगुनी कीमत मिल जाती है। जिसको हरियाणा से बहुत सस्ते दामों में लेकर आते हैं।
अब सवाल ये है कि आखिर ऋषिकेश तक हरियाणा से उत्तराखण्ड प्रदेश की राजधानी देहरादून होती हुई शराब ऋषिकेश तक पहंच कैसे जाती है जब डाकपत्थर बैराज से लेकर ऋषिकेश तक दर्जनों जगह पुलिस की चेकिंग हो रही है नशा विरोधी विशेष अभियान चल रहे है।कोई दिन नही होगा जब शराब न पकड़ी जाती होगी राजधानी में फिर इतनी बड़ी खेप कैसे यहाँ तक पहुँचती होगी ये यक्ष प्रश्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.