Breaking…उत्तराखण्ड के 4 जिलों में मौसम विभाग का भारी बारिश को लेकर 5 दिन येलो एलर्ट

देहरादून

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग का अगले 5 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी,6 जिलों में पूर्व से ही ऑरेंज एलर्ट जारी है।

प्रदेश की राजधानी देहरादून, नैनीताल,अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग में 18 व 19 जुलाई के लिए 6 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट पहले से ही जारी हो रखा है।

मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई को कुमाऊं के कई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तो कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षस हो सकती है। जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और देहरादून जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। 19 जुलाई को भी राज्य में कई जगहों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

पौड़ी ,हरिद्वार ,नैनीताल और देहरादून में कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। लगातार भारी बारिश की सम्भावनाओं को देखकरविभाग द्वारा एहतियातन स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोगों को प्रभावित इलाकों,नदी,नालों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और बारिश के समय यात्रा न करने की सलाह दी गई है। 20 जुलाई को रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी और चमोली जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.