राज्य में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर,कोविड के चलते उम्र में 1 साल की छूट मिले – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर,कोविड के चलते उम्र में 1 साल की छूट मिले

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजापुर अतिथि गृह में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देशित किया कि राज्य में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाय। भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए निश्चित समय सीमा तय की जाय।

सीएम धामी ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत भर्ती प्रक्रियाओं में अधिकतम आयु में एक साल छूट प्रदान करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए। प्रदेशवासियों को रोजगार एवं स्वोरजगार से जोड़ना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरी योजना बनाई जाय।

उन्होंने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी पुख्ता व्यवस्थाएं रखी जाए। सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी,आनन्द वर्द्धन, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, श्रीमती सौजन्या, एस.एन. पाण्डेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव श्री अरूणेन्द्र चौहान, सचिव अधिनस्थ सेवा चयन आयोग श्री संतोष बडोनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.