देहरादून
प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में महिला सशक्तिकरण विषय पर आधारित पुस्तक ‘आँचल बनता आसमाँ’ पुस्तक का लोकार्पण किया।
विधानसभा में पुस्तक लोकार्पण के पाश्चत डॉ धन सिंह रावत ने कहा महिलाओं के उत्थान और विकास में यह पुस्तक कारगर होगी तथा यह पुस्तक एकेडमिक , पठन-पाठन के लिये भी उपयोगी होगी।
पुस्तक के लेखक सहायक निदेशक सूचना विभाग मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि यह पुस्तक डॉक्टर शिप्रा मिश्रा के साथ सँयुक्त रूप से लिखा गया है। पुस्तक में विशेष रूप से वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर बल देते हुए महिलाओं के मनोबल में वृद्धि पर विशेष बल दिया गया।
पुस्तक में नारीवादी सिद्धान्त का परीक्षण दार्शनिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक आधार पर किया गया है।
पुस्तक का प्रकाशन नोशन प्रेस से कराया गया है।
इसके पूर्व मेडिटेशन के नवीन आयाम, योग-योगा की शक्ति, गुस्से का सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम इत्यादि पुस्तकें भी लेखक द्वारा लेखन कार्य किया गया है।