हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर श्यामपुर फाटक के जाम की समस्या से केबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को कराया अवगत, जल्द होगा कायाकल्प

देहरादून

श्यामपुर फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या से अब जल्द ही समाधान में निकलेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को समस्या से अवगत कराया। उन्होंने श्यामपुर फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने का आग्रह केंद्रीय मंत्री गडकरी से किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द कायाकल्प करने की बात कही।

केबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की।

इस मौके पर मंत्री डॉक्टर के पूर्व केंद्रीय मंत्री को पगड़ी, पुष्पगुच्छ और माता की चुनरी भेंट की। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा सहित प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने पर आभार व्यक्त किया।

ऋषिकेश पहुंचे सड़क व परिवहन मंत्री गडकरी को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर फाटक की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि श्यामपुर में जाम की समस्या होने से कम दूरी का समय ज्यादा दूरी में तय करना पड़ रहा है।

डॉ अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी जी से श्यामपुर पाठक सहित रायवाला में ओवर ब्रिज बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही यह कार्य धरातल पर दिखाई देगा।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि वह मुंबई से वाया सड़क मार्ग से यहाँ पहुंचे है। उन्होंने बताया कि सड़क स्थिति को देखते हुए इसके कायाकल्प पर काम करेंगे।

इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा में 4 ओवर ब्रिज सहित सड़क और प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ऋषिकेश भाजपा रविन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर अनिता ममगई, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, प्रतीक कालिया, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव चौहान, मण्डल महामंत्री पवन शर्मा, गौरव कैंथोला, इंद्र कुमार गोदवानी, कपिल गुप्ता, संजय व्यास, सुदेश कंडवाल, अमित वत्स, नेहा नेगी, भूपेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.