112 कन्ट्रोल रुम के नम्बर पर कॉल कर मोनू ने खुद को घायल कर दी मर्डर की सूचना.. – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

112 कन्ट्रोल रुम के नम्बर पर कॉल कर मोनू ने खुद को घायल कर दी मर्डर की सूचना..

देहरादून/ऋषिकेश

112 कन्ट्रोल रुम के नम्बर पर कॉल करने वाले ने खुद को ही घायल कर दी मर्डर की सूचना।

112 नम्बर देहरादून के माध्यम से थाना ऋषिकेश पर सूचना प्राप्त हुयी कि, शिकायतकर्ता मोनू मो0न0 7310625154 द्वारा बताया गया कि चामुण्डा मंदिर ऋषिकेश के पास मर्डर हो गया है। सूचना पर थाना मोबाईल में वउनि ओमकांत भूषण, उनि आशीष गुसांई, कानि संदीप छावड़ी, कानि प्रवीण सिन्धू व चालक कानि जसपाल को अवगत कराया गया, पुलिस टीम द्वारा बताये गये उक्त मोबाइल पर सम्पर्क किया गया, शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि, कुछ लोग एक व्यक्ति को चाकूओ से मार कर भाग गये है, आप जल्दी चामुण्डा मंदिर भण्डारी की दुकान के पास आ जाओ। इस पर तत्काल् वउनि ओमकांत भूषण मोबाईल के बताये गये स्थान चामुण्डा मंदिर भँडारी की दुकान पर साढ़े पांच बजे पहुँचकर शिकायतकर्ता को पुनः काँल की तो शिकायतकर्ता द्वारा बताया कि मैं लाईन पार झाडियो में पड़ा हूँ, आप ,पहुंच जाओ। इस पर लाईन पार जाकर देखा तो रेलवे लाईन के नजदीक झाडियो में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था, गर्दन पर हल्के व लम्बे कट के निशान दिखाई दे रहे थे, घायल द्वारा अपना नाम मोनू पुत्र छोटा सिंह (28) निवासी सोमेश्वर नगर मंदिर के पास ऋषिकेश, बताया, घायल अत्यधिक शराब के नशे में था। घायल को तत्काल् थाने की मोबाईल से राजकीय चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सको द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सको से घायल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर चिकित्सको द्वारा अवगत कराया गया कि प्रथम दृष्टया चोट के निशान स्वंय पहुँचाये गये प्रतीत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.