केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के तत्वाधान में आयोजित केंद्रीय कर्मचारियों की कैरम टीम चैंपियनशिप का खिताब आईआरडीई ने जीता।
सर्वे चौक स्थित सर्वे ऑफ इंडिया में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप में आईआरडीई ने सी क्यु ए आई को 3-1 वोर्ड से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि कर्नल राकेश सिंह, डायरेक्टर एम ए एवं डीसी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर बधाई दी।
महिला कैरम एकल का खिताब ममता ने सीमा को, महिला युगल का खिताब ममता तोमर एवं सीमा सिंह ने उपदेश कुमारी एवं कांता को हराकर, पुरुष एकल का खिताब जवाहर सिंह ने विकास खरोला को, हराकर, पुरुष युगल का खिताब पुष्पेंदर व सुरेंद्र की जोड़ी ने एनके बलोदी एवं संदीप की जोड़ी को हराकर, जबकि टीम चैंपियनशिप का खिताब आई आर वी ई ने सी क्यु ए आई को हरा कर जीता ।
मैच का संचालन मौ ताहिर, दीपक एवं अमित आदि ने किया। मंच का संचालन प्रतियोगिता संयोजक स्वामी एस चंद्रा ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर आर के मीणा, पायल आर्य, संदीप बहुगुणा, किमी बोहरा,राजीव सिंह, आलम सिंह कपिल फरासी आदि उपस्थित थे।