शिव मंदिर चौक रायपुर में कुछ लोगो के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा तो प्रभुलाल बहुगुणा के नेतृत्व में 30-35 लोगों द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पीछे कोविड-19 श्मशान घाट बनाए जाने के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन किया जा रहा था, जिनसे उक्त प्रदर्शन के संबंध में अनुमति मांगी गई तो वह दिख नहीं पाए। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा था। जिस संबंध में थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 212/20 धारा 188 आईपीसी व 51 बी आपदा प्रबंधन बनाम प्रभु लाल बहुगुणा, सूरत सिंह नेगी ,अनिल क्षेत्री, महेंद्र सिंह रावत व 25-30 अन्य पुरुष / महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।