देहरादून
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (वर्तमान मे भारतीय स्टेट बैंक) ब्रांच जीएमएस रोड देहरादून से कार लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बैंक मे जमा कर लाखो रुपए की धोखाधडी करने के अलग-अलग मामलों में 6 मुकदमे नवम्बर 2019 मे थाना बसंत विहार पर दर्ज हुए थे । विवेचना मे पता चला कि देहरादुन के शुभ प्रीमियर, धर्मपुर के डायरेक्टर कृपाल सिंह, प्रदीप सकलानी व शूरवीर सिंह तोमर द्वारा फर्जी कोटेशन तैयार कर बाकायदा केवाईसी फॉर्म के साथ फर्जी डॉक्यूमेंट बैंक में जमा कर 6 कार लोन लिए ओर 3195175/- रूपये की धनराशि को हडप ली। प्रकरण मे इन तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बसंत विहार पुलिस ने इस कार लोन ठगी के गैंगलीडर कृपाल सिंह व गैंग सदस्य प्रदीप सकलानी व शूरवीर सिंह तोमर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर दी।
इनमें गैंग लीडर कृपाल सिंह(39) पुत्र स्व0 जबर सिंह निवासी 145 दीपनगर नेहरू कालोनी, देहरादून , गैंग के सदस्य शूरवीर सिंह तोमर (52)पुत्र स्व श्री राम सिंह निवासी चकराता देहरादून हाल निवासी डाक्टरगंज तहसील विकासनगर देहरादून, प्रदीप सकलानी (40) पुत्र भूदेव सकलानी निवासी जडगांव सकलानी टिहरी गढवाल