नाबालिग छात्र की गाली गलौज कर लात घुसे मारते हुए दो शिक्षको का विडियो वायरल होने के बाद केस हुआ दर्ज

पिथौरागढ़

जाजरदेवल थाना इलाके में दो शिक्षको ने एक नाबालिग छात्र को जमकर पीटा बाद में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने किया थाने में प्रदर्शन तो हुआ केस दर्ज।

वीडियो में छात्र को पीटने वाले दोनों शिक्षक खुलेआम छात्र को न केवल गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं बल्कि फुटबॉल की तरह छात्र को पैरों से लात भी मारते दिख रहे हैं। छात्र को लात-घुसों से इतनी बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो जमकर वायरल होने के बाद छात्र के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि शिक्षक दिवस के कुछ दिन बाद ही हुई इस घटना में वड्डा के सुवाकोट गांव के रहने वाले छात्र के साथ कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाले अमित सामंत और शिवम बिष्ट द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक जिस छात्र को पीट रहे हैं, उस छात्र पर किसी दूसरे छात्र का सिर फोड़ने का आरोप लगाया गया है।

स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्र की खुलेआम निर्मम पिटाई के बाद लोगों में खासा रोष पनप रहा है। पूरी मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार शाम छात्र के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली में प्रदर्शन कर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी है। मामले में छात्र के पिता द्वारा जाजरदेवल थाने में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में जाजरदेवल थाना क्षेत्र के कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाले दो शिक्षकों द्वारा एक 16 वर्षीय छात्र से गाली-गलौज कर मारपीट की गई है। इसके साथ ही नाबालिग छात्र को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।

जाजरदेवल थाना प्रभारी प्रकाश पांडे के मुताबिक मामले की गंभीरता देखते हुए शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपीयों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.