देहरादून
फॉरेस्ट की जमीन को जेड ए से नॉन जेड ए में परिवर्तित करने में फंसे वन अधिकारी की सीबीसीआईडी ने गिरफ्तार किया।
मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत CBCID पर सीबी संख्या 13/ 2002 जोकि सेक्टर में प्रचलित है ,जो वादी जयपाल सिंह पूर्व तहसीलदार जनपद हरिद्वार द्वारा 20 अप्रैल को थाना ज्वालापुर हरिद्वार पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 140 /2001 धारा 420 467 /468/ 471 /120 बी आईपीसी जिसमें वादी द्वारा कुल 11 लोगों को नामजद किया गया था ,जिसमें जनपद हरिद्वार में देवपुरा में वन विभाग की लगभग 500 बीघा जमीन को जेड ए से नॉनजेड ए में परिवर्तित कर अभिलेखों में कूट रचना की गई थी,व अपराधियों को कब्जा करने दिया गया था जिसमें सेक्टर द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध विवेचना कर वन विभाग उत्तर प्रदेश शासन से अनुमति प्राप्त की गई।
इसी क्रम में सेक्टर अधिकारी/ अपर पुलिस अधीक्षक लोक जीत सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सेक्टर देहरादून हेमेंद्र नेगी के निकट पर्यवेक्षण में 17 जून को सेक्टर की टीम ने अथक प्रयास से अभियुक्त आर.पी गुप्ता पुत्र छोटेलाल निवासी कुम्हारण टोला गोला गोकरण नाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पूर्व वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।