एसडीएम संगीता कनोजिया सड़क दुर्घटना के बाद एम्स में भर्ती सरवाइकल स्पाइन इंजुरी,सीएम धामी ने दिए मेजेस्ट्रीयल जांच के आदेश

देहरादून/ऋषिकेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर-रूङकी मार्ग पर एसडीएम लक्सर के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दे दिये हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में वाहन चालक की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

बतातये चलें कि मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में उपजिलाधिकारी लक्सर संगीता कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि इस हादसे में उनके चालक की मौके पर ही मौत हो गई है,गनर को।काफी छोटे आयी हैं।

घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया अपने चालक गोविंद राम और गनर के साथ हरिद्वार से बाईपास मार्ग होते हुए लक्सर आ रही थीं। तभी लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित सोलानी पुल पर सामने से आ रहे 16 टायर के बड़े ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी परखच्चे के उड़ गए तथा चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में एसडीएम गंभीर रूप से घायल हुई। गनर भी काफी घायल बताया जा रहा है।

एम्स में मंगलवार को भर्ती किये जाने के बाद चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि वह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी से ग्रसित है, साथ ही माथे में गुम चोटें लगी हैं। चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई आदि जांचें लिखी हैं। चिकित्सकों के अनुसार उनके वाइटल्स ठीक हैं, मगर हाथ और पैर सुन हैं। चिकित्सकों ने इसकी वजह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी को बताया है, एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.