चेक कीजिये कहीं आपको नकली वैक्सीन तो नही लगी, केंद्र ने बताई पहचान

देहरादून

कोरोना ने एक बारगी हिंदुस्तान तो क्या पूरी दुनिया मे तहलका मचाया। पुनः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वैक्सीन को ही दुनिया भर में सबसे बेहतर सुरक्षा उपायों में से एक माना जा रहा है। इसीलिए फिलहाल तीसरी लहर से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिए जाने पर सरकार का फोकस है।

एक तरफ जहां वैक्सीनेशन ड्राइव को स्पीड में लाने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अंतरर्राष्ट्रीय बाज़ार में नकली वैक्सीन के कारोबार के खुलासे से हड़कम्प मचा हुआ है। पिछले दिनों दक्षिण-पूर्वी एशिया और अफ्रीका में नकली वैक्सीन पाई गई है, जिसके बाद डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों को नकली वैक्सीन को लेकर सचेत किया है।

तो कैसे पहचाने नकली वेक्सीन, केंद्र ने जारी की इंफॉर्मेशन,बताई पहचान…

इंटरनेशनल मार्केट में भी फर्जी टीकों के पहुंचने की खबर मिलने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कई ऐसे मानको की जानकारी दे दी है, जिससे ये पता लगाया जा सकेगा कि वैक्सीन असली है या नकली। केंद्र ने इस संबंध में सभी राज्य सरकारों को एक पत्र भी लिखा है, पत्र के जरिए राज्यों को को-वैक्सीन, कोवि-शील्ड और स्पुतनिक-वी कोरोना वैक्सीन के बारे में कई तरह की जानकारी दी गई है।

केंद्र सरकार की ओर से जारी इनफॉर्मेशन के जरिए आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि वैक्सीनं असली है या नकली, देश में इस समय तीन कोरोना वैक्सीन ही लगाई जा रही है। वेसे कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पूतनिक-वी तीनों वैक्सीन के लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम आदि से नकली और असली वैक्सीन की पहचान की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.