देहरादून
दून की चीता पुलिस ने दिखाई इंसानियत जब उनको सड़क किनारे गिरा हुआ पर्स मिला। पर्स के अंदर रखे मोबाइल पर कॉल करने के बाद पुलिस कर्मी ने मय मोबाइल और सामान लोटा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 करनपुर कर्मी कांस्टेबल 427 मनोज कुमार यादव व कांस्टेबल 1363 उमेश कुमार मय चीता मोबाइल के क्षेत्र में भ्रमणशील थे। दौराने चीता मोबाइल गश्त चीता कर्मियों को बीजेपी महानगर कार्यालय परेड ग्राउंड के पास सड़क किनारे एक बड़ा पर्स गिरा पड़ा मिला। कर्मचारियों द्वारा उक्त पर्स को खोलकर चेक किया गया तो उसमें एक आईफोन एप्पल कंपनी, एक रेलवे मेडिकल कार्ड, एक एसबीआई का एटीएम कार्ड, एक चैक बुक, दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एचडीएफसी एटीएम कार्ड व एक छोटा पर्स था।
कांस्टेबल 427 मनोज कुमार यादव द्वारा आईफोन को ऑन कर संपर्क किया गया तो दूसरी ओर से एक महिला द्वारा बताया गया कि वह पर्स उनका है तथा वे लोग मोहाली पंजाब से देहरादून किसी कार्य हेतु आए थे तो उनका बैग कहीं पर गिर गया था जो कि काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रहा था। इस पर कर्मचारी गणों द्वारा महिला को चौकी करनपुर पर बुलवाया गया जिस पर महिला श्रीमती सीप चौहान पत्नी विशदीप सिंह चौहान निवासी- B-104, गिल्को वैली, सेक्टर 127, मोहाली, पंजाब अपने पति श्री विशदीप सिंह चौहान के साथ चौकी करनपुर पर आये।
पुलिस कर्मचारियों द्वारा पर्स से मिली आईडी व मोबाइल नंबर के आधार पर सही पहचान कर उक्त पर्स को उनके स्वामी के सुपुर्द किया गया जिस पर दम्पति द्वारा पुलिसकर्मियों को हृदय आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया तथा मित्र पुलिस की प्रशंसा की।