सीएम धामी के जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिदिन उपलब्धता के आधार पर पूर्वान्ह या अपराह्न में ,दूरभाष 0135-2750033 पर प्रतिदिन अनुरोध नोट होंगे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम धामी के जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिदिन उपलब्धता के आधार पर पूर्वान्ह या अपराह्न में ,दूरभाष 0135-2750033 पर प्रतिदिन अनुरोध नोट होंगे

देहरादून

सीएम धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन कक्ष में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से भेंट की तथा उनकी समस्याये सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनहित में आगन्तुकों की सुविधा हेतु समय निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री सोमवार व मंगलवार को 9 से 09:30 AM तथा 06 से 7PM तक सांसद एवं मंत्रिगणों से भेंट करेंगे। बुधवार व गुरुवार को 9 से 10AM और 6 से 7PM तक विधायक, पूर्व विधायक भेंट करेंगे। मंगलवार एवं शुक्रवार को मुख्यमंत्री 11AM से 2PM तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों संगठनों के पदाधिकारियों से सचिवालय में भेंट करेंगे। शनिवार व रविवार को 9AM से 10AM और 6PM से 7 PM तक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्यमंत्री से भेंट कर सकेंगे।इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिदिन मुख्यमंत्री की उपलब्धता के आधार पर पूर्वान्ह अथवा अपराह्न में आयोजित होंगे इसके लिए दूरभाष नंबर 0135-2750033 पर प्रतिदिन अनुरोध नोट किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री से भेंट/वार्ता हेतु आने वाले महानुभावों से अनुरोध रहेगा कि वे उपहार और पुष्पगुच्छ लेकर न आये, बहुत आवश्यक हो तो पुष्पगुच्छ के स्थान पर “एक पुष्प“ अथवा “पौधा“ लेकर आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन कक्ष में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से भेंट की तथा उनकी समस्याये सुनी।

पमुख्यमंत्री ने सभी से भेंट कर उनकी समस्याये सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.