हल्द्वानी दंगों को लेकर सीएम सख्त,नैनीताल जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के 125 लोगों के 127 शस्त्र लाइसेंस किए निलंबित, एसएसपी को दिए निर्देश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी दंगों को लेकर सीएम सख्त,नैनीताल जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के 125 लोगों के 127 शस्त्र लाइसेंस किए निलंबित, एसएसपी को दिए निर्देश

देहरादून

हल्द्वानी दंगों में लिप्त अराजक तत्वों से धामी सरकार सख्ती से निपटने की तैयारी कर चुकी है।

नैनीताल जिला प्रशासन ने हल्द्वानी शहर के 125 लोगों के 127 शस्त्र निलंबित कर दिए हैं। एसएसपी को इन सभी असलहों को पुलिस के पास जमा कराने का आदेश दिया गया है।

हल्द्वानी के दंगों को लेकर धामी सरकार ने बेहद सख्त रुख अपनाया है। दंगाईयों को पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस ने थाने की आगजनी में लूटे गए सरकारी कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में तीन एफआईआर भी दर्ज की गईं हैं।

अब नैनीताल जिला प्रशासन ने हल्द्वानी शहर के 125 लोगों के असलहों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इन लोगों पास 127 लाइसेंसी असलहें हैं। पुलिस प्रशासन को आदेश दिया गया है कि इन सभी असलहों को तत्काल पुलिस अपने कब्जे में ले।

बताते चलें कि इस वारदात के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आला अफसरों को वहां कैंप करने के आदेश देने के साथ ही, खुद भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिय़ा और पीड़ित पुलिस और प्रशासन के लोगों के साथ ही जख्मी पत्रकारों से भी बातचीत की। सीएम धामी ने साफ कर दिया गया है कि उत्तराखंड में अराजक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। दंगाइयों के साथ सख्ती से पेश आय़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.