TSR उवाच…उत्तराखण्ड में सीएम तीरथ ने लॉकडाउन लगाने की संभावना पर साफ की स्थिति – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

TSR उवाच…उत्तराखण्ड में सीएम तीरथ ने लॉकडाउन लगाने की संभावना पर साफ की स्थिति

देहरादून/हल्द्वानी

पर्वतीय प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों के बाद लॉकडाउन को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।अफवाहों का बाजार गर्म है।

अफवाहों पर ब्रेक लगते हुए सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए, इसको लेकर सरकार प्रशासन के साथ मिलकर गंभीरता से प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। कोरोना से निपटने को प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। हर परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार है।

बाहरी प्रदेश के लोगों को उत्तराखंड में आने पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. बाहरी प्रदेश से जो भी लोग उत्तराखंड आ रहे हैं, उनकी जांच की जानी आवश्यक है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। समय और परिस्थितियों के हिसाब से सरकार कोविड-19 को लेकर निर्णय ले रही है। देहरादून में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला इसी कड़ी में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.