सीएम त्रिवेंद्र : जनता कर्फ्यू कोरोना को हराने में सक्षम साबित होगा, आज का बन्द ये साबित कर गया कि हम सब एक हैं

देहरादून: रविवार का दिन अभूतपूर्व रहा पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगो ने गज़ब का रेस्पॉन्स दिया पूरे दिन जनता कर्फ्यू में जनता सड़को तक आयी ही नही ओर अपने अपने घरों में ही रही।हालांकि शाम को पांच बजते ही चारों ओर से शंख की ध्वनि के साथ थाली आदि की आवाजें गूँजने लगी थी। सब तरफ थाली ओर शंख,घण्टी,घण्टे बजते सुनाई दे रहे थे। कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में उत्‍तराखंड का जनमानस दिल से जुटा दिखाई दिया राजधानी देहरादून से लेकर दूर दराज के गांव तक सन्‍नाटा पसरा रहा।बाजार स्‍वत: स्‍फूर्त बंद रहे । सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद है। कोरोना को हराने में सभी मुस्‍तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे रहे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने आवास में ओर प्रदेश के साथ ही देहरादुन की जनता ने सपरिवार थाली बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस व एसडीआरएफ कर्मियों सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई जीतने के लिए ज़रूरी है कि प्रदेश की जनता अपने घरों में रहकर ही सरकार का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.