देहरादून
मुख्य सचिव ओम प्रकाश से बुधवार को सचिवालय में विधायक मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में कोचिंग संस्थान संचालकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने मुख्य सचिव को कोचिंग संस्थान संचालकों की समस्याओं के विषय में बताते हुए कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत देशव्यापी लॉकडाउन से कोचिंग संचालकों को भारी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्य सचिव से इस कोचिंग सेंटर संचालकों को छूट दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि कोचिंग सेंटर संचालक भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार कोचिंग सेंटर में सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाईजेशन का ख्याल रखते हुए 25 प्रतिशत क्षमता पर कोचिंग सेंटर चलाने की अनुमति मांग रहे हैं।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि अभी भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोचिंग सेंटर संचालकों को कोचिंग सेंटर संचालन की अनुमति दिया जाना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के हित में एवं कोचिंग सेंटर संचालकों की समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से केन्द्र से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर्स को संचालित किए जाने का अनुरोध किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव अमित नेगी, नितेश झा, एस.ए. मुरूगेशन सहित कोचिंग संस्थान संचालक उपस्थित थे।