योगासन का रंगारंग समापन, खेल मंत्री ने विजेताओं को पहनाए देवभूमि के पदक वीरों को नमन कर मेडल्स – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

योगासन का रंगारंग समापन, खेल मंत्री ने विजेताओं को पहनाए देवभूमि के पदक वीरों को नमन कर मेडल्स

देहरादून/अल्मोड़ा

प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा अपने उत्तराखंड को मेडल दिए है,आपने उत्तराखण्ड का परचम देश के नक़्शे पर लहराया है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज उत्तराखंड की झोली पदकों से भरने के लिए सभी होनहार पदक वीरों को हार्दिक बधाई देती हूं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजित करना, हमारे राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए सौभाग्य की बात है। हमारा राज्य अब देवभूमि के साथ खेलभूमि के रूप में भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेलों को लेकर राज्य भर में खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। कई खेल मैदानों को विकसित किया गया है। इससे भविष्य में भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

खेल मंत्री ने राज्यवासियों से राष्ट्रीय खेलों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा हमें युवाओ को अधिक से अधिक खेलों की ओर आगे बढ़ना है। कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं पारम्परिक लोक संस्कृति, खानपान से भी देश भर के खिलाड़ी परिचित हो रहे हैं।

1- रीना सेन गोल्ड, कैनो सालालम

2- धीरज सिंह कीर, सिल्वर, कैनो सलालम

3- आन्या बिष्ट & एंजेल पुनेरा

सिल्वर बैडमिंटन विमेंस डबल

4- गायत्री रावत & मनसा रावत

ब्राउंज, बैडमिंटन विमेंस डबल

5- अजय वर्मा, हर्षित भाटी, रोहित यादव, शशांक शर्मा व प्रियांशु

ग्रुप योगासना मे गोल्ड

6:- दीपक व विशाल पारम्परिक योगा मे दोनों के सिल्वर

7:- अजय वर्मा व हर्षित भाटी, आर्टिस्टिक पेयर मे रजत, योगासना

8- शशांक व प्रियांशु, रीदमिक पेयर योगसाना मे काँस्य पदक।

वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा में आयोजित

38वे राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता का हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को रंगारंग समापन हो गया।

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को पदक पहनाए।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए नेशनल गेम्स में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन करना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के जरिए अल्मोड़ा को देश भर में पहचान मिली है। खेल मंत्री ने कहा कि 2 महीने से भी कम समय के अंदर योगासन के एशियन गेम्स होने वाले है, इसलिए योग के खिलाड़ियों को समझ लेना चाहिए कि दुनिया अब उनको फॉलो करने जा रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने उम्मीद जताई के 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिले तो उसमें योगासन भी एक मेडल गेम के तौर पर शामिल हो। खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, मेयर अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, जयदीप आर्य, चंद्रकांत आर्य, भुवन जोशी, अशोक जलाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.