देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला की अध्यक्षता में कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप की मीटिंग का आयोजन थाना राजपुर में किया गया। उक्त मीटिंग में थाना क्षेत्र में रहने वाले सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था तथा सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाएं, रोकथाम एवं उनके सुझाव से अवगत कराया गया व थाना क्षेत्र में ट्रैफिक की व्यवस्था एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन कराने का आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सब से आग्रह किया गया।