देहरादून
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखंड शासन एवं आईटीडीए के सहयोग से 18 से 27 जून तक चले नो दिवसीय ई-ऑफिस प्रशिक्षण कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी भवन, आईटीडीए में आयोजित किया गया जिसमें पुलिस विभाग के 9 विभिन्न बैचों को प्रशिक्षित किया गया।
ई.ऑफिस प्रशिक्षण का समापन आर के सुधांशु, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, ए.पी. अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, राजीव स्वरुप, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण,) अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, कार्मिक सहित आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
सचिव सूचना प्रौद्योगिकी ने अवगत कराया कि ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी और कार्यों में अधिक पारदर्शिता भी आएगी। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर ई-कलेक्ट्रेट देहरादून के बाद पुलिस विभाग ई.ऑफिस प्रणाली अपनाने वाला पहला विभाग बन जायेगा।
प्रशिक्षण के समापन पर अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम ने 9 दिवसीय कार्यक्रम हेतु अमित कुमार सिन्हा, निदेशक, आई0टी0डी0ए0, श्री अलोक तोमर, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, एस0ई0एम0टी0 तथा सम्पूर्ण क्रियान्वयन टीम को सहयोग हेतु धन्यवाद किया।