विजय संकल्प यात्रा का शंखनाद धर्मनगरी हरिद्वार से जेपी नड्डा करेंगे ..मदन कौशिक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विजय संकल्प यात्रा का शंखनाद धर्मनगरी हरिद्वार से जेपी नड्डा करेंगे ..मदन कौशिक

देहरादून/हरिद्वार

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार की एक बैठक अनुराग पैलेस ज्वालापुर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मध्य हरिद्वार मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा ने की और संचालन भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे पंतदीप मैदान से विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उसके पश्चात यात्रा चार दिनों तक हरिद्वार जनपद की सभी विधानसभाओं में जाएगी तत्पश्चात यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभाओं में जाएगी उन्होंने बताया कि कुमाऊं में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे।

यात्रा के उत्तराखंड प्रदेश संयोजक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि दिनांक 17 दिसंबर को अपराहन 3:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हर की पौड़ी पर गढ़वाल और कुमाऊं में जाने वाले विजय संकल्प रथो का गंगा पूजन किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि कल दिनांक 15 दिसंबर को हरिद्वार जनपद की सभी विधानसभाओं की तैयारी बैठकर आयोजित की जाएंगी जिनको भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विजय संकल्प यात्रा के गढ़वाल संभाग के संयोजक वीरेंद्र सिंह बिष्ट का मार्गदर्शन प्राप्त होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि यह यात्रा 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी वही कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम भी करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के सुझाव रद्दी शीघ्र सभी विधानसभाओं में जाएंगे और आमजन के सुझाव लेकर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है कार्यक्रम की व्यवस्था की तैयारियां कार्यकर्ताओं को बाट दी गई हैं शीघ्र ही पूरे शहर को होर्डिंग बैनर और पोस्टरों से पाट दिया जाएगा। उनके स्वागत में एक ओर जहां महिला मोर्चा द्वारा स्कूटर रैली निकाली जाएगी वही युवा मोर्चा द्वारा भव्य शंखनाद भी किया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हरिद्वार में कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा और इस यात्रा से पूरा हरिद्वार भाजपामय हो जाएगा।

आज की बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी मयंक गुप्ता डॉ विनोद आर्य कामिनी सडाना डॉक्टर विशाल गर्ग सुभाष चंद्र डॉ प्रेमचंद शास्त्री श्यामल दबोडिया कुसुम गांधी मुकेश कौशिक राजेश शर्मा सचिन बेनीवाल अनिल मिश्रा विदित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.