बधाई…उत्तराखण्ड की प्रियंका गैरोला को गेट में मिला इंडिया रेंक का प्रथम स्थान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बधाई…उत्तराखण्ड की प्रियंका गैरोला को गेट में मिला इंडिया रेंक का प्रथम स्थान

देहरादून

उत्तराखंड की एक और बेटी प्रियंका गैरोला ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए गेट परीक्षा में 972 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त किया है।

बल्लूपुर के आकाशदीप कॉलोनी निवासी प्रियंका गैरोला कहतीं है कि एनईटी-जेआरएफ में भी उनकी टॉप रैंक हो सकती है। उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को डेन्स नही भूलती। प्रियंका ने कहा कि इसके बाद वह अब आईआईटी के लिए आवेदन करेंगी और दर्शनशास्त्र के माध्यम से वह अपने उत्तराखंड की जनजातीय संस्कृति के विकास के लिए कार्य करना चाहेंगी।

प्रियंका ने गेट परीक्षा में ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस (दर्शनशास्त्र) विषय में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम रैंक हासिल किया है। जिसमे 972 अंकों के साथ 73.0 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्रियंका ने फरवरी में हुई गेट की परीक्षा में जेईएन में 50.7, ओबीसी में 45.6 और एस/एसटी में 33.8 अंक प्राप्त किए हैं।

प्रियंका ने बताया कि उन्होंने 2021 में मुंबई यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की और उसके बाद वह गेट की तैयारियों में लगी रही। प्रियंका ने कहा कि उत्तराखंड में दर्शनशास्त्र के लिए अभी भी कॉलेजों में उस स्तर के स्कोप नहीं है, जिस स्तर के होने चाहिए। इसलिए दर्शनशास्त्र के छात्रों को बड़े शहरों की और पलायन करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने साइंस ( दर्शनशास्त्र) विषय में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम रैंक हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.