कांग्रेस ने भी जारी की चुनाव 2022 के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट,अब मिलेगी पार्टी के प्रचार को धार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस ने भी जारी की चुनाव 2022 के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट,अब मिलेगी पार्टी के प्रचार को धार

देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को और अधिक प्रमुखता से लेते हुए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में 30 नेताओं का नाम शामिल किये गए है। बीजेपी से निकलने के उपरांत कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य को भी पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाकर तवज्जो दी है।

चुनाव-2022 की उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होने वाला है। सभी राजनैतिक पार्टीयाँ प्रचार-प्रसार ने कोई कमी हज रहने देना चाहती हैं। ऐसे में बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की।

पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों में केंद्रीय नेताओं से लेकर राज्य सरकार के 30 नेताओं के नाम शामिल किए गए है।

इस लिस्ट में खास बात यह है कि इस सूची में हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य को भी स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी ने तवज्जो दी है। कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद,राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, के सी वेणुगोपाल,मुकुल वासनिक,मोहन प्रकाश,सचिन पायलट,अविनाश पांडे,रणदीप सुरजेवाला,जितेंद्र सिंह,दीपेंद्र हुड्डा,इमरान प्रतापगढ़ी,आचार्य प्रमोद कृष्णम,हार्दिक पटेल,जय सिंह अग्रवाल,रागिनी नायक,श्रीनिवास बीवी के साथ उत्तराखंड से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,प्रदीप टम्टा समेत कई नेताओं को स्थान दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.