देहरादून
मंगलवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून की प्रधानाचार्य से मिला और मरीजों को आने वाली समस्याओं के मद्देनजर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में समस्याओं को लेकर प्राचार्य डॉ.गीता जैन ने जल्दी ही सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधीमंडल का नेतृत्व कांग्रेस नेता विनोद चौहान ने प्राचार्य को अवगत क्रातकी दून चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का नितांत अभाव बना हुआ है यहां देहरादून के अलावा विकास नगर ऋषिकेश मसूरी के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों का भी आना होता है। उन्होंने बताया कि दून चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड मशीन लगाई गई है परन्तु मशीन ऑपरेट करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति न होने से इसका सदुउपयोग नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आये गरीब परिवार के मरीजों को निजी लैब में मंहगा टेस्ट कराने को मजबूर होना पड रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार देहरादून शहर में डेंगू महामारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। दून चिकित्सालय में डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए न तो बैड की ही व्यवस्था हो पा रही है और न ही ब्लड व प्लेटलेट्स की ही व्यवस्था हो रही है। यही नहीं दून चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवाईयां बाहर से लिखी जा रही हैं। गरीब मरीज बाहर रो दवाइयां खरीदने को मजबूर हैं जो उनकी पकड से बाहर है।
दून चिकित्सालय में डायलेसिस मशीन की व्यवस्था सुदृढ नहीं है और न ही चिकित्सालय परिसर में मरीजों एवं तीमारदारों के लिए शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था है।
ज्ञापन देने वालों में विनोद सिंह चौहान के अलावा पार्षद अर्जुन सोनकर,
मोहन काला,राहुल शर्मा, तेजिंदर सिंह रावत, रिपुदमन, आशीष गोसाई,अधिवक्ता उपेंद्र सिंह, नितिन चंचल, अमनदीप सिंह, अलमास, गुल मोहम्मद,मोहन रावत,विक्की गोयल, आशीष सक्सेना,अर्पण, मुकेश, दिलशाद, भरत,सुनील नौटियाल,प्रशांत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।