इंडिया गठबंधन को कुत्तों का झुंड कहे जाने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दे कहा भाजपा प्रदेश प्रभारी सत्ता के अहंकार में खो चुके हैं अपनी सोचने समझने की शक्ति

देहरादून

उत्तराखंड भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम के द्वारा इंडिया गठबंधन को कुत्तों का झुंड कहे जाने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम इंडिया गठबंधन के घटक दलों को कुत्तों का झुंड करार दे रहे हैं, उन्हें याद करा दूं अंग्रेजों के मुखबिर और गांधी के हत्यारे वफादारी को क्या जानें। जिन्होंने भारत माता के संग वफादारी नहीं की वे वफादारी क्या जानें,

भाजपा और संघ को याद रखना चाहिए कि कुत्ता बड़ा वफादार होता है और वफादारी को जानने के लिए खुद भी वफादार होना जरुरी है। उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि पांडवों को स्वर्ग की सीढ़ी तक कुत्ता ही लेकर गया था।

प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनि ने गौतम को आड़े हाथों लेते हुए कहा की गौतम सत्ता के अहंकार और चका चौंध में अपनी सोचने समझने की शक्ति खो बैठे हैं। गौतम क्या इस वक्त हर भाजपाई विवेकहीन हो चुका है ,भगवान राम की बात करने वाले लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के भक्त कहलाने लायक भी नहीं है। गरिमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बड़बोलेपन और बदजुबानी के किस्से दूर दूर तक कुख्यात है ही लेकिन हाल ही में दिया गया भू कानून और मूल निवास के लिए आवाज बुलंद करने वाले लोगों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा माओवादी कहा जाना और आज लोकसभा चुनाव प्रभारी गौतम के द्वारा इंडिया गठबंधन के लोगों को कुत्तों का झुंड कहना बतलाता है कि यह किस संस्कृति और सभ्यता के लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.