कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी 2 फरवरी को उत्तराखण्ड की राजधानी से करेंगी उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र जारी…प्रो गौरव वल्लभ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी 2 फरवरी को उत्तराखण्ड की राजधानी से करेंगी उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र जारी…प्रो गौरव वल्लभ

देहरादून

प्रो0 गोरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व राजीव महर्षि मीडिया प्रभारी उत्तराखण्ड कांग्रेस का संयुक्त बयानजो पार्टी अपने पॉच साल के पॉच काम भी नही गिनवा पायी उसके पॉच विधायक भी नही बन सकते।

एक पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के उत्तराखण्ड प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी उत्तराखण्ड की मौजूदा सरकार के पॉच साल के कार्यकाल के पॉच काम भी नही गिनवा पाये। दुसरी ओर हम दस मार्च को सरकार के गठन के बाद जिस टेबल पर मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ के हस्ताक्षर करेंगे उसी टेबल पर उत्तराखण्डी स्वाभीमान के लिए ‘‘चार धाम-चार काम’’ पर भी हस्ताक्षर किए जाऐगें।

भाजपा पूरी तरह कनफ्यूजड पार्टी है।

जो पार्टी अपने पॉच साल के कार्यकाल के दौरान तीन मुख्यमंत्री बदल दें वो कनफ्यूजड पार्टी नही है तो और क्या है जो पार्टी पहले बिना सोचे समझे देव स्थानम बोर्ड के गठन का काम करें और उसके पष्चात लाखों तीर्थ पुरोहितों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर उसे वापस लेले तो वह पार्टी कनफ्यूजड नही है तो और क्या है। जिस पार्टी ने तीन तिगाडा काम बिगाडा में से दो मुख्यमंत्रियों को विधानसभा का चुनाव लडने के लायक तक नही समझा वह कनफ्यूजड नही है तो क्या है।

पत्रकारों से बात करते हुए हुए प्रो0 गोरव वल्लभ ने यह बताया कि सोमवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट मंहगाई के उपर एक स्वेत पत्र का विमोचन करेंगे। उसके पष्चात एक पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा। सचिन पायलट कल देहरादून शहर में ‘‘डोर टू डोर’’ कैम्पन में भी हिस्सा लेंगे।

मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि ‘‘उत्तराखण्डी स्वाभीमान प्रतिज्ञा पत्र’’ अर्थात हमारा शपथ पत्र श्रीमती प्रियका गांधी 2 फरवरी को देहरादून में रिलिज करेंगी। उस कार्यक्रम का सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में डिजीटल रैली के माध्यम से कोरोना प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.