कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पहुंच रहे हैं बाबा केदारनाथ के दर्शनों को,कांग्रेस ने बताया राहुल का निजी कार्यक्रम – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पहुंच रहे हैं बाबा केदारनाथ के दर्शनों को,कांग्रेस ने बताया राहुल का निजी कार्यक्रम

देहरादून

पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वह यहां दो रातें बिताएंगे और मंगलवार दोपहर को वापस लौटेंगे।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दून एयरपोर्ट से वो हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ जाएंगे। राहुल इस दौरान पूजा करने के साथ ही श्रद्धालुओं, पंडा-पुरोहितों से मुलाकात भी करेंगे। राहुल गांधी बीते दिनों स्वर्ण मंदिर दौरे की तर्ज पर केदारनाथ मंदिर के निकट ही रात बिताएंगे।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने उनके कार्यक्रम को देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए उनके हालिया औचक दौरों की तरह ही रखा है। इस कारण कार्यक्रम की सूचना प्रदेश संगठन को भी अनौपचारिक तौर पर ही मिल पाई।

बताया गया कि दौरे में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल लगातार उपस्थित रहेंगे। गोदियाल एक नवंबर को ही केदारनाथ में यात्रा तैयारियों को देख गए थे, और फिर शनिवार को केदारनाथ पहुंच चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया है कि यह राहुल गांधी की निजी यात्रा है।

बताता चलें कि मध्य हिमालय में 11,750 फीट की ऊंचाई पर मेरु-सुमेरु पर्वतों के बीच मंदाकिनी नदी के बाएं तट पर स्थित केदारनाथ भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.