कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह हरिद्वार में कुम्भ में हुए कोरोना घोटाले को लेकर करेंगे उपवास – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह हरिद्वार में कुम्भ में हुए कोरोना घोटाले को लेकर करेंगे उपवास

देहरादून

हरिद्वार महाकुम्भ में कोरोना की टैस्टिंग के नाम पर हुए घोटाले के विरोध में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह के नेतृत्व में दिनांक 25 जून 2021 को हरिद्वार में सुभाष घाट पर एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में दिनांक 25 जून को प्रातः 11 बजे से सुभाष घाट हरिद्वार में टैस्टिंग के नाम पर हुए महा घोटाले की निष्पक्ष जांच को लेकर उपवास करेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलिरेंस का दंभ भरने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार की नाक के नीचे हुए कोरोना घोटाले मे जनता की गाढ़ी कमाई से जमा टैक्स के करोड़ो रूपये लूट लिए गये। उन्होंने कहा कि भाजपा कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरी तरह विफल रही है तथा सरकार में बैठे लोग भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर जनता के बीच जायेगी तथा सडकों पर उतर कर आन्दोलन करेगी। इसी परिप्रेक्ष्य में हरिद्वार में सुभाष घाट पर एक दिवसीय उपवास आयेाजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.