जनता के मत पर सवाल उठाने के बजाय आत्ममन्थन कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिये…चौहान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जनता के मत पर सवाल उठाने के बजाय आत्ममन्थन कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिये…चौहान

देहरादून

भाजपा ने कॉंग्रेस के मतदाताओं के निर्णय पर उंगली उठाने वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लगता है कॉंग्रेस हार नहीं पचा पा रही है तभी जनता पर ही मौके को खोने का अपमानजनक आरोप लगा रही है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने वोटरों की समझ पर ही सवाल खड़े कर सवा करोड़ प्रदेशवासियों का अपमान किया है जिसके लिए उन्हे सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। बेहतर होता उन्हें अपने प्रदेश सह प्रभारी से प्रेरणा लेकर अपनी कमी स्वीकारते हुए पद से इस्तीफा देते।

चौहान ने कहा कि कॉंग्रेस नेता जनता का आशीर्वाद न मिलने पर अपनी कमियाँ स्वीकार करने के बजाय उनके निर्णय पर ही प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। उन्होने कहा कि हकीकत यह है कि प्रदेश के बुद्धिमान मतदाताओं ने सुरक्षा, स्मृद्धि और विकास के लिए भाजपा के पक्ष में अपने मत का सदुपयोग किया है। कॉंग्रेस की नीति व क्षमता पर लोगों को भरोशा नहीं था और इसी कारण कांग्रेस को लोगों ने विपक्ष में बिठाया।

कॉंग्रेस को उन्हे मिले वोटों पर जनता का आभार जताने के बजाय उनके निर्णय को ही कठघरे में खड़ा कर रही है यह कहीं से उचित नहीं है। कांग्रेस को जनता पर दोषारोपण के बजाय आत्म मंथन करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.