देहरादून
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्या एवं उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रे्रस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने भाजपा के सूबे के अध्यक्ष मदन कौशिक की कड़ी आलोचना करते हुए विज्ञप्ति जारी की है।
दसौनी ने कहा कि बागेश्वर जनपद के अपने भ्रमण के दौरान मदन कौशिक को संविधान एवं नियम कानूनों की धज्जियां उडाते हुए देखा गया हैं जोकि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। मदन कौशिक बागेश्वर ना सिर्फ सरकारी हैलीकाॅप्टर का इस्तेमाल करके पहुॅचे बल्कि वहां पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मदन कौशिक पूर्व में शासकीय प्रवक्ता रहने के साथ-साथ काबिना मंत्री के पद पर भी रहे हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि खुद को ज्ञान का भण्डार समझने वाले कौशिक या तो अपने आप को संिवधान से भी उपर समझने लगे हैं या अपना विवेक खो चुके हैं। दसौनी ने कहा कि ऐसा जान पड़ रहा कि प्रदेश के भाजपाईयाां में विवाद उत्पन्न करने की एक होड़ सी लगी हुई है कोई अपने बयानों से चर्चाओं में रहना चाह रहा है तो कोई अपने कर्शिक से प्रश्न करते हुए दसौनी ने कहा कि क्या उन्हें इतना भी भान नही है कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सरकारी सुविधायेें और गार्ड ऑफ ऑनर किसी भी दल के प्रदेश अध्यक्ष को नियम के तहत लागू नही है। ऐसे में दसौनी ने सरकार से इस पूरे प्रकरण की जाॅच एवं संज्ञान लेने का आग्रह किया एवं कौशिक को यह सभी सुविधायें उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। और मदन कौशिक से भी अपेक्षा की है कि वह इस प्रकरण की पुर्नरावर्ती ना करते हुए आइंदा नियम कानून के तहत ही आचरण करेगे। दसौनी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण से प्रदेश में कौशिक ने एक गलत परंपरा की नींव डाली है इसीलिए उनको इस गलती के लिए सार्वजनिक तौर माफी भी मांगनी चाहिए।