देहरादून
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी के मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को नगर निगमवार जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखण्ड प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी नेता एवं प्रदेश महामंत्री विरेन्द्र पोखरियाल को गढ़वाल मण्डल के समस्त नगर निगमों क्रमशः नगर निगम देहरादून, नगर निगम ऋषिकेश, नगर निगम हरिद्वार, नगर निगम रूड़की एवं नगर निगम कोटद्वार के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे आपसे अपेक्षा की है कि वे यथा समय अपने प्रभार वाले समस्त नगर निगम क्षेत्रों के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित करते हुए वार्डों की कमेटियों के गठन, परिसीमन एवं वार्डों में आरक्षण की स्थिति का खाका तैयार कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे ताकि समय पर पार्टी द्वारा अधिकृत किये जाने वाले प्रत्याशियों का चयन सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होने कहा कि कंाग्रेस पार्टी आगामी नगर निगम चुनावों में पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी तथा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी नगर निगमों में जीत का परचम लहरायेगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री मानवेन्द्र सिंह, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिह, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, राजेश चमोली, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 जसविंदर सिंह गोगी, नवनीत सती, गिरीश पपनै, देवेन्द्र सती, विशाल मौर्य, अनिल नेगी, सुलेमान अली, अजय रावत, आशा शर्मा आदि कांग्रेसजनों ने श्री वीरेन्द्र पोखरियाल को इस जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।