देहरादून/खटीमा
उत्तराखंड में कांग्रेस ने खटीमा से अपनी परिवर्तन यात्रा का बिगुल बज चुका है। महंगाई, बरोजगारी, किसानों का उत्पीड़न आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेस के दिग्गज प्रदेश सरकार पर मंच से जमकर बरसे। सभी ने एक सुर मे कहा कि हमारी सरकार युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गाे के लिए न्याय लेकर आएगी। बताया कि परिवर्तन यात्रा पांच चरणों में प्रदेश भर में भाजपा की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।
शुक्रवार को परिर्वतन यात्रा का आगाज़ उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को नमन कर मेलाघाट रोड पर रामलीला मैदान में जनसभा से हुई। जिसमे काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि साढ़े चार साल पहले भाजपा ने अच्छे दिन आने का सपना दिखाया था पर अच्छे दिन सिर्फ सपनों में ही रह गया या फिर चंद लोगों के ही अच्छे दिन आए हैं।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम ने कार्यकर्ताओं को साथ जोड़ते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा उत्तराखंड में भाजपा ने राजनीति की प्रयोगशाला खोल रखी है। एक, दो नहीं तीसरे मुख्यमंत्री की टेस्टिंग चल रही है। भाजपा ने सिर्फ अपना ही विकास किया है। कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से राज्य में होने वाले परिवर्तन के प्रति जनता को जागरूक कर रही है।