देहरादून
पर्वतीय प्रदेश में उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या तेजी से घट रही है साथ हीं नए मरीज भी बहुत कम सामने आने लगे है।ब्लेक फंगस का भी बुधवार को कोई मरीज नही है।
बहरहाल बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना और ब्लैक फंगस का ग्राफ तेजी से समाप्त हो रहा है।उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब सुस्त पड़ती दिखाई दे रही है। पहले जहां लगभग एक महीने पहले कोरोना के नए मामले हजार के पार जा रहे थे।
वहीं, अब आंकड़ा खात्मे पर आ गया है।बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं। 3 मरीज की मौत हुई है। 247 ठीक हो कर घर गए,
अब 2101 एक्टिव केस रह गए हैं।देहरादून में आज 37, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 25,पौड़ी गढ़वाल में 4, पिथौरागढ़ में 9 रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 11, उधम सिंह नगर में 8,उत्तरकाशी में 9, चंपावत में 5, चमोली में 3 बागेश्वर में 3 अल्मोड़ा में 2 मामले सामने आये हैं।
वहीं दुसरी ओर ब्लेक फंगस का बुधवार को नया मरीज नही आया, न ही किसी की मृत्यु का कोई आंकड़ा मिला है जबकि 3 मरीज डिस्चार्ज अवश्य हुए हैं।