रविवार को उत्तराखंड मे कोरोना मरीज 592,आज तक संक्रमित 19 827 तो 13308 मरीज ठीक भी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रविवार को उत्तराखंड मे कोरोना मरीज 592,आज तक संक्रमित 19 827 तो 13308 मरीज ठीक भी

देहरादून
रविवार को उत्तराखंड मे कोरोना के नए मरीजों की सख्या
592,सबसे अधिक देहरादून में आये 149 कोरोना पोजिटिव
हरिद्वार जिले में आज 138 कोरोना मरीज मिले।आज तक संक्रमितों की संख्या 19 827 पहुंची तो 13308 मरीज ठीक भी हुए,प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 19827 पहुंच गई है।इनमें से 13 हजार 608 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 10109 सैंपल निगेटिव मिले।
उधर जिलावार बात की जाए तो इस प्रकार हैं जिनमें
ऊधमसिंह नगर में 58,नैनीताल में 99,टिहरी में 52,पौड़ी में 13,अल्मोड़ा जिले में 10 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही बागेश्वर में 6,पिथौरागढ़ में 6,
चंपावत में 13,
उत्तरकाशी में 41
जबकि रुद्रप्रयाग जिले में 7 कोरोना मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.