देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। शनिवार को भी कोरोना के 244 पॉजिटिव नए मामले पहुँचे ओर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5961 पहुंच गई। राज्य में कुल एक्टिव केस 2365 हो गए हैं। जिसमें 63 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। जबकि शनिवार को हे 54 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। देहरादून में 72 नए कोरोना केसो की आमद हुई है। वहीं हरिद्वार में 61 संक्रमित आए। नैनीताल में 30, उधमसिंहनगर में 23 , पिथौरागढ़ में 18 , उत्तरकाशी में 12, चंपावत में 9, अल्मोड़ा में 6, टिहरी में 4 और बागेश्वर में तीन नए केस भी सामने आए हैं।
वहीं हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अल्मोड़ा में दो, देहरादून में 23 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं पिथौरागढ़ में जम्मू-कश्मीर से आए 15 एसएसबी जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जबकि 119 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली ये बड़ी चिंता वाली बात है जिनमे देहरादून में ऐसे 14 संक्रमित लोग पाए गए, हरिद्वार में 46, उधमसिंहनगर में 23, नैनीताल में 19, उत्तरकाशी में 9, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 2, चंपावत में 1 और पिथौरागढ़ में ऐसे 3 केस आज सामने आए हैं।