उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी शनिवार को 325 नए कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं। हरिद्वार में सबसे अधिक 135 लोग पॉजीटिव पाए गए । साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार तक 12000 हो जायेगा।
उत्तराखंड में वर्तमान में 3997 एक्टिव केस हैं। जबकि 7748 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 151 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है साथ ही 13609 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजो में देहरादून में 34, अल्मोड़ा 09, चमोली में 13, चम्पावत में 02, हरिद्वार में 135, नैनीताल में 62, पौड़ी गढ़वाल में 03, पिथौरागढ़ में 01, रुद्रप्रयाग में 27, टिहरी गढ़वाल में 16, ऊधम सिंह नगर में 23 मरीज चिन्हित हुए हैं।
जबकि बागेश्वर के साथ
उत्तरकाशी में कोई मरीज नही मिला।