उत्तराखण्ड सभी के लिए शिक्षा परिषद राज्य परियोजना, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य एवं जिला कार्यालयों में समन्वयक के रिक्त पदों पर चयन हेतु काउंसलिंग 6 व 7 जून को

देहरादून

उत्तराखण्ड सभी के लिए शिक्षा परिषद राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य एवं जिला कार्यालयों में समन्वयक के रिक्त पदों पर चयन हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या रा०प०का० / 06 / प्रशा०विज्ञप्ति / 2022-23 दिनांक 4 अप्रैल 2022 के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये प्राप्त आवेदन पत्रों में से अर्ह पाये गये।

अभ्यर्थियों की सूची, उनके शैक्षिक गुणांक एवं विस्तृत विवरण, अनर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की अनर्हता का कारण सहित सूची तथा राज्य समन्वयक विधि अई / अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची समग्र शिक्षा तथा विद्यालयी शिक्षा की वेबसाईट पर अपलोड की गयी।

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा उक्त के संदर्भ में जारी विज्ञप्ति संख्या रा०प०० / 204 / प्रशा०विज्ञ0 / 2022-23 दिनांक 09052022 के द्वारा सूची के संदर्भ में आपत्ति अथवा औपबन्धिक रूप से स्वीकृत आवेदन पत्रों के संदर्भ में प्रत्यावेदन / वांछित अभिलेख साक्ष्य सहित मांगे गये। समिति द्वारा प्राप्त प्रत्यावेदनों का निस्तारण करते हुए सूची को राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के पत्रांक रा०प०का0/287/ प्रशा0 प्रति० / 2022-23 दिनाक 23.05.2022 द्वारा वेबसाईट पर अपलोड किया गया।

उक्त के क्रम में शैक्षिक गुणांकों के आधार पर प्रवीणता सूची तैयार की गयी तथा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि समन्वयकों के रिक्त 84 पदों के सापेक्ष 250 अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग हेतु आमन्त्रित किया जाये 250 अभ्यर्थियों की सूची समग्र शिक्षा की वेबसाईट https://ssa.uk.gov.in तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://schooleducation.uk.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है। यह भी अवगत कराना है कि काउन्सिलिंग के दौरान प्रवीणता सूची के अनुसार 84 अभ्यर्थियों द्वारा स्थान चयन किये जाने के पश्चात काउन्सिलिंग समाप्त कर दी जायेगी। काउन्सिलिंग का कार्यक्रम निम्नवत रहेगा

क० मेरिट लिस्ट के अनुसार सं० अभ्यर्थियों का कमांक

1……क्रम संख्या 01 से 125 तक
काउन्सिलिंग की तिथि 6 जून 2काउन्सिलिंग का स्थान

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, सीमैट भवन, ननूरखेड़ा, देहरादून।
प्रातः 10 बजे से

2…कम संख्या 126 से 250 तक

दिनांक 7 जून 2022
समय
प्रातः 10 बजे से।

स्थान राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, सीमैट भवन, ननूरखेड़ा, देहरादून।

समस्त अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के समय अपने समस्त शैक्षिक एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र मूल रूप में प्रस्तुत करेंगे साथ ही उक्त समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति (1 सेट) भी उपलब्ध करायेंगे।

काउन्निलिंग में प्रतिभाग हेतु किसी भी प्रकार का टी०ए०/ डी०ए० देय नहीं होगा तथा काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की तैनाती पर विचार नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.